साल ज़रूर बदल रहा है
लेकिन साथ नहीं...
स्नेह सदैव बना रहे.................. 😊
✨नए वर्ष की ढेर सारी शुभकामना✨
साल ज़रूर बदल रहा है
लेकिन साथ नहीं...
स्नेह सदैव बना रहे.................. 😊
✨नए वर्ष की ढेर सारी शुभकामना✨
अच्छा है आँसुओं की कीमत नहीं लगती,...।
वरना कुछ तकिये अरबों मे बिकते....।।।
For more shayaries visit www.whatsappshayari.com
बचपन में हो तो, पानी में नाव कागज़ की चला लो.....
वर्ना बड़े होने के बाद तो दुनिया में घर चलाते चलाते उम्र बीत जायेगी।
न जाने कब खर्च हो गये , पता ही न चला…. वो लम्हे, जो छुपाकर रखे थे जीने के लिए…
अमीर के जीवन में जो महत्व ""सोने"" की ""चैन"" का होता है,
गरीब के जीवन में वही महत्व ""चैन"" से ""सोने"" का होता है.
अपनी "रोशनी" की बुलन्दिओं
पर कभी ना इतराना..
:
:
चिराग सब के बुझते हैं, हवा
किसी की नही होती.
जब समय हमारा इंतजार नहीं करता है, तो हम समय का इंतजार करने में अपना समय क्यों बर्बाद करें.
ए दिल ,चल एक सौदा करते हैं ,मैं उसके लिए तड़पना छोड़ देता हूँ ,
तू मेरे लिए धड़कना छोड़ दे.....💓💓
For more shayaries visit www.whatsappshayari.com
मौका दीजिये अपने खून को किसी की रगों में बहने का..
ये लाजवाब तरीका है कई जिस्मों में ज़िंदा रहने का.!!
🙏"रक्तदान महादान" 🙏
~कहाँ खर्च करूँ , अपने दिल की दौलत...
सब यहाँ भरी जेबों को सलाम करते हैं..!!.........
मैं नासमझ ही सही मगर.. वो तारा हूँ... जो तेरी एक ख्वाहिश के लिये.. सौ बार टुट जाऊँ...
🌹🌹
छोड़ दिया
ये कहकर साथ उसने
जी सको तो जी लेना
वरना मर जाओ तो बेहतर है ।।
एक छोटी सी लङाई से अपना प्यार खत्म कर लेते हैं लोग……
इससे तो अच्छा है कि प्यार से अपनी लङाई ही खत्म कर लें……! ..
उनके हाथो मे मेहदी लगाने का ये फायदा हुआ.....!
उनके चेहरे से हम
रात भर जुल्फे हटाते रहे...
फुर्सत नहीं उन्हें हमसे कुछ बातें करने की,
इसलिए अब हम हर वक़्त खामोश रहते हैं..!
For more shayaries visit :
Www.whatsappshayari.com
जब मोहब्बत बेहिसाब हो तो जख्मों का हिसाब क्या करना,
अक्ल कहती है मारा जायेगा, दिल कहता है देखा जायेगा !!
💗कहते हैं की, हर चीज की एक इन्तहा होती है,💗
फिर क्यूँ ये मोहब्बत बेइंतेहा होती है💞..
मोहब्बत ज़िन्दगी के फेसलों से लड नही सकती
किसी को खोना पड़ता है किसी का होना पड़ता है
याद हैं मुझे आज भी उनके ये आख़िरी अलफ़ाज़,
.जी सको तो जी लो वरना मर जाओ तो बेहतर है..
.
"वो हम को बेपनाह कर गये, ज़िनदगीं में हम को तन्नहा कर गये, चाहत थी उनके इश्क में फ़नाह होने की, पर वो लौट कर आने को भी मना कर गये."
Dhundla Rahey Hein Shehr K Jaltay Howey Charagh,
Aey Neend Aa Bhi Jaa, K Boht Raat Ho Chukki..!!
एक शायरी ऐसी लिखी मैंने उसके नाम की..
की जिसने उसे देखा नहीं उसने भी तारीफ़ की..
सिखा न सकी ,…
जो उम्र भर तमाम किताबें मुझे
फिर करीब से कुछ चेहरे पढ़े
और न जाने कितने सबक सीख लिए .....
रिश्ते कभी भी "कुदरती" मौत नहीं मरते...
इनका हमेशा "इंसान" ही क़त्ल करता है...
"नफ़रत" से,
"नजरअंदाजी" से,
तो कभी "गलतफ़हमी" से...
🔹 सज़ा बन जाती है गुज़रे हुए वक़्त की निशानीयाँ....
ना जाने क्यूँ मतलब के लिए..... मेहरबान होते हैँ लोग......!!🔸