Thursday, 14 January 2016

Makar Sankranti special shayari, whatsapp shayari, ultimate shayari

👈 उनकी #छत पर गये थे हम 👦 कटी हुई #😂पतंग लूटने #पगली 😘 से नज़रे 👀 मिल गयी तो कहने लगी;
सुनो 👂 तुम पतंग #लूटने आये हो या #दिल ❤ .. 💋

कुँवारों के 'पेच'लड़ जाये और शादीशुदाओ को थोड़ी 'ढ़ील'मिल जाय।
ऐसी शुभ कामनाओ के साथ।
Happy Makar Sankranti
www.whatsappshayari.com

यूँ तो हवा के रुख को समझती है पतंगें,फिर भी बुरे हालत से लड़ती है पतंगें,
कटती है, उतरती है और चढ़ती है पतंगें,उम्मीद के धागे से ही बढ़ती है पतंगें,
गिरती है, सम्हलती है, मचलती है पतंगें,बेखौफ तमन्नाओं सी उड़ती है पतंगे....
🌸❤🌸

मंदिर की घंटी ,
आरती की थाली ,
नदी के किनारे सूरज की लाली ,
जिन्दगी में आये खुशियों की बहार ,
मुबारक हो आपको संक्रांति का त्यौहार ..

No comments:

Post a Comment